Threads पर किसी को Block और Unblock कैसे करें?
Threads का इस्तेमाल हर कोई अलग-अलग कामों के लिए करता हैं,। कुछ लोग इसे पैसे कमाने के लिए उपयोग करते हैं, जबकि दूसरे लोग फेम प्राप्त करने के लिए Threads का उपयोग करते हैं।
इस प्लेटफ़ॉर्म पर लोग अपनी व्यक्तिगत फ़ोटो और वीडियो साझा करते हैं, जिन्हें उनके फ़ॉलोवर्स लाइक और कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, Threads पर आप किसी व्यक्ति के साथ चैट भी कर सकते हैं। हालांकि, कई लोग चाहते हैं कि वे अपने खाते पर अपलोड की गई फ़ोटो और वीडियो को न देख सकें और न ही उनके साथ चैट कर सकें।
ऐसे मामलों में, वे उन्हें Block करना चाहते हैं, लेकिन Threads पर किसी को Block कैसे करें इसकी जानकारी ना होने की वजह से नहीं कर पाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको Threads पर Block करने का तरीका बताने के साथ-साथ Threads पर किसी को Unblock करने का तरीका भी बताएंगे। तो, इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रूर पढ़ें।
Threads पर किसी को Block कैसे करे?
इंस्टाग्राम की तरह ही Threads पर किसी भी प्रोफाइल को Block या Unblock करना बेहद ही आसान है। जिस व्यक्ति को आप Block करते हैं वह व्यक्ति आप के किसी भी पोस्ट को नहीं देख सकता ना ही, आपके द्वारा ब्लॉक किए जाने की नोटिफिकेशन उसके पास नही जाएगी। Block/Unblock करने के लिए नीचे की प्रक्रिया अपनाएं।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Threads एप्लीकेशन को ओपन करें। नीचे देख रहे Search आईकॉन पर क्लिक करके उस व्यक्ति की प्रोफाइल सर्च करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
स्टेप 2: प्रोफाइल खुलते ही उस प्रोफाइल के ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे तीन डॉट (…) पर क्लिक करें। अब दिख रहे Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अगर आप उस व्यक्ति के द्वारा बनाई गई सभी प्रोफाइल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन को चुने। और अगर आप केवल वही प्रोफाइल जिसे आपने सर्च किया है उसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन को चुने और Block पर क्लिक कर दे।
Note: ध्यान रहे अगर आप किसी व्यक्ति को Threads एप्लीकेशन पर ब्लॉक करते हैं तो वह अपने आप आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ब्लॉक हो जाएगा तथा, यदि आप इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर किसी को ब्लॉक करते हो तो वह आपके Threads प्रोफाइल से भी ब्लॉक हो जाएगा। इसलिए आप किसी को भी ब्लॉक करने से पहले ठीक से सोच ले।
Threads पर किसी को Unblock कैसे करे?
Block करने की तरह ही Threads पर किसी भी प्रोफाइल को unblock करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। Threads पर किसी भी प्रोफाइल को unblock करने के लिए नीचे बताया गया तरीका अपनाएं।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Threads एप्लीकेशन में दाहिनी तरफ नीचे दिख रहे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें। अब आप अपनी प्रोफाइल के ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे दो लाइन के आइकन पर पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नीचे की तरफ दिख रहे Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: Block के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जाएगा क्योंकि Threads एप्लीकेशन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है। आपके सामने आपके द्वारा ब्लॉक किए गए हुए सभी लोगों की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
उस लिस्ट में से आप जिस भी व्यक्ति को Unblock करना चाहते हैं, उसके प्रोफाइल के सामने दिख रहे Unblock के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर आप अपने ब्लॉक लिस्ट को आसानी से देख सकते हैं तथा अपनी इच्छा अनुसार किसी भी व्यक्ति को Unblock भी कर सकते हैं।
Threads पर किसी को ब्लॉक करने से क्या होगा?
अगर आप Threads पर किसी भी प्रोफाइल को ब्लॉक करते हैं तो वह व्यक्ति आपके द्वारा किए गए किसी भी पोस्ट को नहीं देख पाएगा। उस व्यक्ति के पास आपके द्वारा ब्लॉक किए जाने का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जाएगा। साथ ही साथ आपके पोस्ट पर उस व्यक्ति द्वारा किए गए likes भी हट जाएंगे। अगर आप भविष्य में उस व्यक्ति को Unblock करते हैं फिर भी आपके पोस्ट पर उसके किए गए लाइक वापस नहीं आएंगे तथा, वह व्यक्ति आपके द्वारा किए गए किसी भी कमेंट्स को तथा नए पोस्ट को नहीं देख पाएगा।
इतना ही नहीं आपके द्वारा ब्लॉक किया गया व्यक्ति आपको किसी भी पोस्ट में Mention या Tag भी नहीं कर सकता। अगर आप अपना Username बदल लेते हैं फिर भी वह आपको Mention या Tag नहीं कर पाएगा। अगर आप किसी भी प्रोफाइल को Block करना चाहते हैं या कोई प्रोफाइल आपसे गलती से Block हो गया है और आप उसे Unblock करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए तरीके को अपनाएं।