फ़ोन पे/GPay से FASTag बैलेंस कैसे चेक करें? | How to Recharge FASTag - Gyani Bandar.com
FASTag

फ़ोन पे/GPay से FASTag बैलेंस कैसे चेक करें? | How to Recharge FASTag



दोस्तों अगर आप टोल प्लाजा के पास से अक्सर गुजरते हैं तो Fastag के बारे में जरुर जानते होंगे। दरअसल Fastag डिजिटल तरीके से टोल संग्रह करने की एक प्रणाली है। साधारण तौर पर Fastag आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगा हुआ एक प्रीपेड रिचार्जेबल स्टीकर है जो की टोल नाके से गुजरने पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की मदद से आपका टोल शुल्क ऑनलाइन ऑटोमेटिक भुगतान करने में मदद करती है।

PhonePe or Gpay Se FASTag Balance Check Kaise Kare

2016 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा Fastag को लांच किया गया था। Fastag को लॉन्च करने का मुख्य मकसद यह है कि वाहन मलिक को टोल बूथ पर रुककर टोल शुल्क के तौर पर नगद पैसे भुगतान करने की जरूरत ना पड़े और उनका समय नष्ट ना हो। Fastag स्टीकर के मदद से टोल शुल्क स्वचालित रूप से Fastag से लिंक बैंक अकाउंट से कट जाता है।


Fastag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। जिसमें एक माइक्रोचिप लगा होता है तथा माइक्रोचिप को वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन के मालिक का नाम तथा बैंक खाते के विवरण के साथ प्रोग्राम किया गया हुआ है। जिसके कारण जब वाहन टोल प्लाजा के पास से पहुंचता है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी की एंटीना के माध्यम से वह Fastag पर जानकारी पढ़ता है और लिंक किए गए बैंक खाते से ऑटोमेटिक पैसे कट जाते हैं लेकिन शर्त है कि आपका Fastag में रिचार्ज होना चाहिए कई बार ऐसा होता है कि Fastag रिचार्ज करना आप भूल जाते हैं जिसके कारण टोल शुल्क ऑटोमेटिक भुगतान होने में समस्या आती है।

अगर आप को अपना Fastag का बैलेंस चेक करना है या Fastag को रिचार्ज करना है तो हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इस आर्टिकल में हमने Phonepe से Fastag रिचार्ज कैसे करें और Gpay से Fastag रिचार्ज कैसे करें यह प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई है। अतः आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना Fastag रिचार्ज करें।

Phonepe से FASTag बैलेंस चेक/ रिचार्ज करें

स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर से Phonepe ऐप को इंस्टॉल करे।

PhonePe Se FASTag Balance Check Step 1

स्टेप 2: अपने फोन में Phonepe एप्लीकेशन को खोलें। होम पेज पर Recharge and pay bills के सेक्शन में दिख रहे see all के ऑप्शन पर क्लिक करें।


PhonePe Se FASTag Balance Check Step 2

स्टेप 3: See all के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रिचार्ज के सेक्शन में दिख रहे है Fastag रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें।

PhonePe Se FASTag Balance Check Step 3

स्टेप 4: अब Fastag प्रोवाइडर नाम में आपने जिस बैंक से फास्टैग ले रखा है उस बैंक का नाम सर्च करें।

PhonePe Se FASTag Balance Check Step 4

स्टेप 5: आप Vehicle Registration Number के सेक्शन में अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

PhonePe Se FASTag Balance Check Step 5

स्टेप 6: Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Fastag का बैलेंस खुलकर आपके सामने चला आएगा तथा साथ ही साथ आपको कस्टमर नाम यानी कि वाहन के मालिक का नाम भी देखने को मिल जाएगा।

PhonePe Se FASTag Balance Check Step 6

स्टेप 7: अब बैलेंस के नीचे दिख रहे खाली सेक्शन में आप जितने रुपए का फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं वह रुपए डालें और Proceed to pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: कम से कम आप ₹10 का रिचार्ज कर सकते हैं।

अपने इच्छानुसार पैसे भरकर आप अपना यूपीआई पिन डालें और Phonepe से Fastag रिचार्ज करें।

Gpay से FASTag बैलेंस चेक/ रिचार्ज करें

स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर से Gpay ऐप को इंस्टॉल करे।

Gpay Se FASTag Balance Check Step 1

स्टेप 2: अपने फोन में Gpay एप्लीकेशन को खोलें। होम पेज को स्क्रॉल करके नीचे दिख रहे View all के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Gpay Se FASTag Balance Check Step 2

स्टेप 3: View all के ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कैटेगरी के सेक्शन में दिख रहे Fastag Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।


Gpay Se FASTag Balance Check Step 3

स्टेप 4: अब आपके वाहन में जिस भी बैंक का Fastag है उसे search fastag bank के सेक्शन में नाम सर्च करें। आप चाहे तो नीचे दिख रहे लिस्ट में से भी अपने बैंक नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Gpay Se FASTag Balance Check Step 4

स्टेप 5: आप Enter vehicle number के सेक्शन में आप अपने वाहन का नंबर डाले और Link FASTag के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Gpay Se FASTag Balance Check Step 6

स्टेप 6: अब आपके सामने वाहन के मालिक का नाम तथा वाहन का नंबर दिखेगा। साथ में आपका FASTag स्टेटस एक्टिव है या नहीं नहीं यह भी दिखाई देगा। सब कुछ ठीक से चेक करके कंफर्म का ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब ऊपर करंट बैलेंस के पास आपको आपके फास्टैग का बैलेंस दिख जाएगा तथा फास्टैग रिचार्ज करने के लिए नीचे दाहिने तरफ दिख रहा है रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको जितना भी पैसा रिचार्ज करना होगा वह पैसा डाले तथा यूपीआई पिन डालकर Gpay से Fastag रिचार्ज करें।

Tags: fastag recharge, hdfc fastag recharge, fastag recharge by vehicle number, fastag recharge online using vehicle number, fastag, recharge balance check, fastag recharge hdfc bank, fastag recharge by chassis number, fastag recharge check, fastag recharge app, fastag recharge airtel, fastag recharge with vehicle number, fastag recharge idfc bank, fastag recharge phonepe, fastag recharge bank of baroda, fastag recharge chassis number, fastag recharge equitas, fastag recharge kaise kare, fastag recharge means, fastag recharge kotak login, fastag recharge online axis bank, fastag recharge karur vysya bank, fastag recharge canara bank, fastag recharge nhai, fastag recharge online sbi, fastag recharge online icici, fastag recharge south indian bank, fastag recharge by credit card,fastag recharge gpay, fastag balance check phonepe, fastag balance check gpay

error: Content is protected !!